Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

InterestingStories

मकड़िया जाले क्यों बनाती है?

 मकड़िया जाले क्यों बनाती है ?






दोस्तों आपने स्पाइडर-मैन मूवी जरूर देखी होगी। उसमें दिखाया जाता है कैसे स्पाइडर-मैन आसानी से ऊंची ऊंची बिल्डिंग पर चढ़ जाता है। तथा अपने हाथों से जाल फेंक कर मुसीबत मैं पड़े लोगों की जान बचाता है। और वह सुपर हीरो कहलाता है। पर क्या आप जानते हैं आखिरकार मकड़िया जाले कैसे बनाती हैं वह उनको कैसे बुनती हैं।




मकड़ी का चिपचिपा जाला इसका घर तथा खाद्य सामग्री रखने वाली कोठरी होता है। जब कोई कीट उड़ता हुआ इसके जाले से टकराता है। तो उससे चिपक जाता है। तब मकड़ी उसके चारों तरफ रेशमी धागा लपेटने के लिए तुरंत दौड़ पड़ती है। उस रेशमी धागे के भीतर वह कीट एक तरल गूदे में बदल जाता है। बाद में मकड़ी इसको एक पेय की तरह जूस सकती है।




आप जिन जालों को देखते हैं। उनमें से अधिकतर गोलाकार होते हैं। जिन्हें बगीचों में रहने वाले मकड़िया बनाती हैं। अन्य मकड़िया अलग-अलग तरह के पैटरनो वाले जाले बुनती है।

 

मकड़िया धागा कैसे बनाती हैं।


मकड़ी अपने शरीर के भीतर तरल रेशम तैयार करती हैं। जिन्हें नाॅबस 'जिन्हें'  सिपनेरेटस कहा जाता है के रास्ते बाहर निकाल देती हैं। यह तरल रेशम बाहर निकलकर सूख कर धागा बन जाता है। जिससे फिर मकड़ी अपना जाला बुन लेती है और इसके लिए वह अपने 'सिपनेरेटस' का इस्तेमाल उंगलियों की तरह करती है।





सभी मकड़िया 'रेशम कातती' है, परंतु सभी जाला नहीं तैयार करती। थूकने वाली मकड़ी कीड़ों पर एक चिपचिपा गोंद को थूक कर उन्हें पकड़ती है।



एक फ्रांसीसी व्यक्ति ने एक बार मकड़िया पालने का व्यवसाय शुरू किया। उसने शीघ्र ही यह विचार त्याग दिया, परंतु उससे पहले वह मकड़ी के रेशम से जुराबे तथा दस्ताने बनाने में कामयाब हो गया।



मकड़िया उड़ती कब है।


जब शिशु मकड़िया अपने अंडों से बाहर निकलती हैं तो खुद को रेशम के लंबे धागे से लटका लेती हैं। फिर वह हवा के झोंकों का इंतजार करती हैं जो उन्हें उनके नए घरों में पहुंचा देती है जो कई सौ किलोमीटर दूर भी हो सकता है।






दोस्तों मकड़ियों के ऊपर एक कई फिल्में भी बनाई गई है जिसमें पॉपुलर फिल्म स्पाइडर-मैन है जिसमें दिखाया गया है कैसे एक नन्हीं मकड़ी एक व्यक्ति को काट लेती है जिसके बाद वह व्यक्ति स्पाइडर मैन यानी मकड़ी मैन बन जाता है लेकिन असली जीवन किसी के मत किसी को मकड़ी के काटने पर कोई व्यक्ति स्पाइडर-मैन नहीं बनता है।



दोस्तों हमारे आस पास अनेक प्रकार की मकड़िया रहती हैं। जो जाले बनाकर अपना शिकार पकड़ते हैं अधिकतर प्रजातियां जहरीली नहीं होती। लेकिन कुछ प्रजातियां बहुत जहरीली भी होती हैं। जिनके काटने से व्यक्ति की जान भी जा सकती है।



       💜💛❤💙Discovery World💜💛💚❤



मकड़िया जाले क्यों बनाती है? Reviewed by Jeetender on July 07, 2021 Rating: 5

No comments:

Write the Comments

Discovery World All Right Reseved |

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.